विचार नियम – The Power of Happy Thoughts यह कोर्स तेजज्ञान ग्लोबल फाउण्डेशन के ट्रेनर्स प्रस्तुत करतें हैं. तेजज्ञान ग्लोबल फाउण्डेशन भारत के पुणे में स्थित एक मानवतावादी संगठन है। फाउण्डेशन का उद्देश्य है, अपने ‘हैपी थॉट्स’ सिद्धांत के ज़रिए एक ‘उच्चतम चेतनावाले समाज’ का निर्माण करना।
यह कोर्स सरश्री की शिक्षाओं और वीडियोज़ / प्रवचनों पर आधारित है, जिसका संस्था के ट्रेनर्स द्वारा संचालन किया जाता है।
सरश्री एक जागृत गुरु हैं, जो बहुत सी आध्यात्मिक किताबें लिख चुके हैं। उन्होंने परम सत्य पर आधारित जीवन के गहन पहलुओं पर 3 हज़ार से भी अधिक प्रवचन दिए हैं। उनकी रिट्रीट्स ने हज़ारों लोगों का जीवन बदला है और उनकी शिक्षाओं ने वैश्विक चेतना बढ़ानेवाले विभिन्न सामाजिक उपक्रमों को प्रेरित किया है। सरश्रीजी ने 200 से भी अधिक किताबों की रचना की है, जिनका 10 से अधिक भाषाओं में अनुवाद हो चुका है और जिन्हें पेंगुइन व हे हाउस जैसे प्रतिष्ठित प्रकाशन समूहों ने प्रकाशित किया है। ‘द मैजिक ऑफ अवेकनिंग’ और ‘द वॉरियर्स मिरर’ जैसी किताबों के लिए लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है।